महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है?जानें कारण, लक्षण और उपाय-Breast Cancer Causes, Symptoms and Treatment In Hindi

breast cancer

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है?जानें कारण, लक्षण और उपाय-(Breast Cancer Causes, Symptoms and Treatment In Hindi)

ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) एक प्रकार का कैंसर है जो स्तन में होता है। ये ज्यादातर महिलाओं में पाया जाता हैl यह पहले एक या फिर दोनों स्तनों में हो सकता है। ब्रेस्ट कैंसर में गांठ दिखना यह प्रमुख लक्षण होता हैl और भी कुछ अतिरिक्त लक्षण भी दिखाई देते हैl
ब्रेस्ट कैंसर के कारण-
परिवार का इतिहास : किसी बहुत करीबी रिश्ते जैसे मा , मौसी , बहन मे किसी को ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) हुआ है तो उस परिवार में किसी महिला में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

नशीले पदार्थ का आदत : शराब, सिगरेट या ड्रग्स के सेवन से भी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) होता है और शहरो मे यह आदते बढ़ गई है ।
पीरियड्स में बदल : अगर पीरियड्स में कुछ परिवर्तन या बदल दिखें तो कूछ गडबड हो सकती हैl पीरियड्स का सायकल 26 दिनों से कम या 30 दिनों से ज्यादा का हो जाए तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें ।

      ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण-(Breast Cancer Symptoms In Hindi)

  • स्तन के पास एक गांठ या उसके पास एक मोटा होना
  • स्तन या बाहों के नीचे गांठ होना
  • आकार यास्तन के आकार में परिवर्तन
  • स्तन से खून आना ।
  • स्तन का कोई भाग दूसरे हिस्सों से अलग होना ।
  • निप्पल की आवक खींच
  • स्तन या फिर निप्पल का लाल रंग हो जाना ।
  • स्तन द्रव के अलावा, द्रव, खासकर अगर यह खूनी है
  • स्तन या फिर निप्पल में डिंपल, जलन, लकीरें सिकुड़न होना
  • कई ब्रेस्ट कैंसर ऐसे होते हैं जिनमें दर्द का एहसास नहीं होताl

    ब्रेस्ट कैंसर का उपचार-(Breast Cancer Treatment In Hindi)

ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) का इलाज करने के भी कईं साधन हैंl इसके इलाज में सबसे अहम सर्जरी होती है.l एडवांस केस में सर्जरी के अलावा कीमोथेरेपी की जाती हैl साथ ही हॉर्मोनल इंजेक्शन भी दिए जाते हैंl इसके अलावा रेडियो थेरेपी भी होती हैl हर केस टू केस अलग उपचार किये जाते हैl मरीज के कैंसर की श्रेणी देखकर उपचार शुरू किये जाते हैl जितने जल्द से जल्द पता लग जाये, बेहतर रिकवरी होने की संभावना बढ जाती है ।

डॉ. आशीष पोखरकर पुणे में कैंसर विशेषज्ञ और कैंसर सर्जन हैं। उन्होंने बी.जे. मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल, पुणे से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कैंसर सर्जरी में सुपर स्पेशलाइजेशन पूरा किया। मुंबई के प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल अस्पताल से एमसीएच किया है। एमसीएच पास करने के बाद, उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल से मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक ओन्को सर्जरी में फेलोशिप के लिए चुना गया था। वह वर्तमान में मेडी पॉइंट अस्पताल, औंध में सलाहकार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। पुणे के मोशी में उनका अपना पहला कैंसर क्लिनिक भी है।वह जटिल लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी करने वाले कुछ सर्जनों में से एक हैं। उनका यह भी मानना है कि कैंसर रोगियों के सहानुभूतिपूर्ण उपचार से रोगियों को ठीक किया जा सकता है।